Jehanabad News: बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, स्कूली छात्र छात्राएं हुए शामिल
Jehanabad News: महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज जहानाबाद में बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली गई.
जहानाबादः महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज जहानाबाद में बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को डीएम रिची पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. यह रैली डीएम आवास से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अरवल मोड़ तक गयी. रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्ती लिए नारे लगा रहे थे कि 'हम बच्चों ने ठाना है बाल विवाह मिटाना है' के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे.
दुष्परिणामों को लेकर आमजन को किया जागरूक
रैली के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों को लेकर आमजन को जागरूक किया गया. जिला बाल संरक्षक के सहायक निदेशक ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर आज 16 अक्टूबर को इसकी अलख जगाई गयी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 में DEO को मिलेंगी प्रभावी शक्तियां, जानें जरूरी नियम
बाल विवाह में शामिल होना दंड के भागी समान
कानून तो पहले से बना हुआ है, लेकिन बावजूद इसके लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है. इसके साथ ही साथ लोगों से अपील की गई है कि बाल विवाह में शामिल न हो. बाल विवाह में शामिल होना उतना ही दंड के भागी होंगे, जितना दंड के भागी उनके माता पिता होंगे. रैली के जरिये लोगों से अपने-अपने बच्चों को नाबालिग में शादी न करने की अपील की गई.
इनपुट- मुकेश कुमार
यह भी पढ़ेंं- Begusarai: बेगूसराय में भीड़ ने पुलिस के सामने युवक को जमकर पीटा, वजह जानकर आपका भी खून खौलेगा
यह भी पढ़ें- Darbhanga Crime News: 'जंगलराज की तरफ जा रही बिहार सरकार'...बीजेपी MLC का बड़ा बयान