कैमूर में पिछले 24 घंटे में 107 लोगों ने दी कोरोना को मात, 101 नए पॉजिटिव केस मिले
Kaimur News: कैमूर जिले में करीब 704 लोगों का पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जबकि जिले में कोरोना के 101 पॉजिटिव केस मिले हैं.
Kaimur: कैमूर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है कि यहां पिछले 24 घंटे में नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस से अधिक कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा है. जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले में 101 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण को हराने वालों का आंकड़ा 107 है.
सोमवार सुबह कैमूर जिला प्रशासन ने बताया है कि दो लोगों की मौत जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में हुई है. इस तरह से जिले में अब तक संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार हो गया है.
जिले में करीब 704 लोगों का पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जबकि पॉजिटिव केस 101 ही मिले हैं. इस तरह अब कैमूर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 565 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- क्रिटिकल मरीजों को कूपन से मिलेगी Oxygen Gas, कोषांग के बाहर चक्कर लगा रहे परिजन
इसके अलावा, अब तक कैमूर जिले में कोरोना संक्रमण से 3026 लोग ठीक हो गए हैं. सिर्फ रविवार को जिले में 117 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन दिया गया है.
ज्ञात हो कि कैमूर समेत प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले घटने की बजाय बढ़ ही रहे हैं. रविवार शाम तक राज्य में 13534 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, 11694 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे. जबकि पूरे राज्य में 97 लोगों की रविवार देर शाम तक मौत हुई थी.
कैमूर की बात करें तो रविवार को कोरोना संक्रमण के यहां 73 मामले सामने आए थे. लेकिन, सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा जिले में बढ़कर 101 हो गया है. यही वजह है कि जिला प्रशासन अब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन आम लोगों से करवाने की कोशिश कर रहा है. जिले के सभी शिक्षण संस्थान को राज्य सरकार के निर्देश पर फिलहाल बंद रखने के लिए कहा गया है.
(इनपुट- मुकुल जायसवाल)