कैमूर डीएम ने खेत की पूजा करने के बाद किया धान रोपनी, वायरल हो रही वीडियो
स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अच्छा रहेगा और कैसे हम खेती में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम क्षेत्रफल में अच्छी उपज कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को सलाह है कि उन्नत किस्म के पौधों का प्रयोग करें, पौधों के बीच में श्री विधि के तहत नियत दूरी रखना है.
कैमूर: कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार का धान की खेतों की पूजा कर धान रोपनी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जिलाधिकारी लाल शर्ट और गमछा पहनकर पानी भरे खेत में अधिकारियों के साथ प्रवेश करते देखे जा रहे हैं, और फिर श्री विधि से खेत में धान की ररोपनी कर रहे हैं. जिलाधिकारी खेतों में रोपनी करके किसानों को कम फर्टिलाइजर का उपयोग करने के साथ श्री विधि के तहत पौधों के बीच में नियत दूरी रखने का भी जानकारी दिए. जिलाधिकारी द्वारा किसान सम्मान से सम्मानित किसान के खेत में उतरकर चैनपुर के मालिक सराय में रोपनी का कार्य किया गया.
जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धान रोपनी के सीजन का शुरुआत हो चुका है इसी प्रकरण में किसान श्री से सम्मानित चैनपुर के मल्लिक सराय के किसान के खेत में पहुंचा था. जहां किसानों के बीच जाकर रोपनी कार्यक्रम में भाग लिया. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि जिस तरह से फर्टिलाइजर का उपयोग काफी तेजी से हो रहा है तो कैसे हम लोग ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़े और जितनी खेती में खाद की आवश्यकता है उतना ही प्रयोग किया जाए और अंधाधुंध खाद्य प्रयोग को रोका जाए.
इसी का संदेश देने के लिए किसानों के बीच में संदेश देने के लिए पहुंच गया था कि कम से कम फर्टिलाइजर का प्रयोग करें जिससे हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अच्छा रहेगा और कैसे हम खेती में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम क्षेत्रफल में अच्छी उपज कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को सलाह है कि उन्नत किस्म के पौधों का प्रयोग करें, पौधों के बीच में श्री विधि के तहत नियत दूरी रखना है. यह अपने क्षेत्र में तकनीक को प्रसारित करें जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ कम खर्चे में और ले सकें.
इनपुट- नरेंद्र जायसवाल, मुकुल जायसवाल
ये भी पढ़िए- महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग तेज