बिहार में कहर बरपा रहा `यास`! बेमौसम बारिश से मगध मेडिकल की बिगाड़ी हालात, देखें Photos...
चक्रवाती तूफान `यास` के चलते बेमौसम हुई बारिश से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हालात पर बुरा असर पड़ा है.
1/5
मगध मेडिकल कॉलेज पर बरसा यास का कहर
चक्रवाती तूफान 'यास' के चलते बेमौसम हुई बारिश से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हालात पर बुरा असर पड़ा है.
2/5
ENT वार्ड में हुआ जलजमाव
यहां लगातार बारिश के बाद ENT वार्ड में जलजमाव हो गया है.
3/5
ब्लैक फंगस के लिए बनाया गया था वार्ड
बता दें कि कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के बढ़ते असर को देखते हुए यह वार्ड इससे पीड़ित मरीजों के लिए बनाया गया था.
4/5
मिट्टी के पानी से हुई वार्ड में फिसलन
लगातार बारिश से ईएनटी वार्ड में पानी घुस गया, जिसके चलते पानी व मिटटी के कारण यहां फिसलन पैदा हो गई. वहीं, रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर आर्थो के ओपीडी वार्ड तक पानी दिखा.
5/5
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में लगातार तूफान यास का असर दिख रहा है. इसके मद्देनजर सूबे के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.