Gaya: बिहार के गया में प्यार में धोखा देने का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब प्रेमिका ने लड़के पर दबाव बनाया, तो आरोपी प्रेमी फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सबके बावजूद प्रेमिका ने हार नहीं मानी बल्कि थाने पहुंच गई और पुलिस (Gaya Police) को आपबीती सुनाई. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने लड़का पक्ष पर दबाव बनाया जिसके बाद प्रेमी थाने आया. फिर पुलिस ने इस मामले में फैसला करते हुए दोनों की थाने में ही शादी करवा दी.


स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच प्रेमिका ने लगाई न्याय की गुहार
दरअसल, गया के महिला थाने में 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न चल रहा था. उसी दौरान एक महिला थाने में आई और प्यार में मिले धोखे की कहानी पुलिस को सुनाने लगी. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में आई प्रेमिका शिवानी ने बताया कि प्रेमी नीतीश कुमार ने उसे धोखा दिया है. शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और जब वो गर्भवती हो गई, तो फिर शादी करने से इंकार कर दिया.


गर्भवती होने पर घरवाले हो गए परेशान
लड़की ने पुलिस को बताया कि प्रेमी नीतीश कुमार ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन संबंध बनाने के बाद वह मुकर गया. इसी दौरान वो गर्भवती हो गई. अचानक उसकी तबीयत खराब हुई, तो घरवाले उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टरों ने जब लड़की के गर्भवती होने की जानकारी दी, तो घरवाले परेशान हो गए.


थाने में कराई गई शादी 
इस मामले में लड़की व उसके घरवाले की बात को सुनने के बाद पुलिस ने प्रेमी नीतीश कुमार को समझाया, जिसके बाद दोनों की शादी थाने में ही करा दी गई.  महिला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे. लड़की गर्भवती हो गई थी, महिला थाने में दोनों की शादी करा दी गई है.


(इनपुट- रिंकी पुंज)