Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहर के जीरो हैड पर चल रहा किसानों का धरना लगातार पांचवे दिन जारी रहा. काफी देर चर्चा के बाद भी किसानों की मांगो को लेकर सहमति नहीं बनी है.
Trending Photos
Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहर के जीरो हैड पर चल रहा किसानों का धरना लगातार पांचवे दिन जारी रहा. कल देर शाम को कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार जैसलमेर ललित चारण, जोन के सर्किल द्वितीय के एसई रामखिलाड़ी मीणा, 23वां खंड के एक्सईएन संजीव वर्मा चर्चा में मौजूद रहे.
वहीं टीएमसी खंड के एक्सईएन तिलकराज छाबड़ा, 19वां खंड के एक्सईएन इंद्र कंवर, एसएमजी डिवीजन के एक्सईएन सुनील कुमार विश्नोई, वाटर कोर्स डिवीजन के एक्सईएन रघुवीरसिंह, जैसलमेर जोन के रेगुलेशन करने वाले एक्सईएन मनोज सोनकर, रेगुलेशन के एक्सईएन कप्तान मीना एवं पुलिस अधिकारी खेमाराम ने धरने पर बैठे किसानों से वार्ता की.
लेकिन बातचीत पूरी तरह से विफल रही. किसानों की मांगें पूरी नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन जारी रहा. वही आज जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचेंगे. धरने के दौरान किसान ईशान, मुख्तार, सादिक, हजारसिंह, मूलाराम, बलराम, पृथ्वी गोदारा, रहमतुल्ला, बिरमाराम, अरशद, जगदीश सहित कई किसान मौजूद रहेंगे.