Giridih News: स्कूल जा रहे बच्चे को टोटो ने मारी टक्कर, लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा तो ऐसी चीज मिली कि हो गया बवाल
Giridih News:
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक बार फिर से प्रतिबंधित मांस मिलने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया. मामला शहरी क्षेत्र के बभनटोली टोली मोड की है. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मुफ्फसिल थाना की पुलिस की टीम ने मौके पर प्रतिबंधित मांस लदे टोटो और उस पर सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ थाना लेकर आई. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वंही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. घटना के बाबत बताया गया कि आज सुबह-सुबह एक टोटो से एक युवक प्रतिबंधित मांस लेकर काफी तेजी गति से बरवाडीह की और जा रहा था, इसी दौरान टोटो चालक ने एक स्कुल जा रहे बच्चे को ठोकर मार दिया.
इसके बाद स्थानीय युवकों ने खदेड़ कर टोटो चालक को पकड़ा और टोटो की तलाशी ली तो उसमे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. इसके बाद लोगों ने उक्त युवक की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोटो चालक को अपने कब्जे में लेकर टोटो को जब्त कर थाना ले आई है. इधर घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ नगर थाना और घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. इधर पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर शांत करते हुए माहौल को नियंत्रित कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में एक बार फिर जमीनी विवाद में बहा खून, 2 महिलाओं समेत 6 लोग घायल
वहीं हजारीबाग में गुरुवार (21 नवंबर) को भीषण हादसा हो गया था. यहां कोलकाता से पटना जा रही बस के पलटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास हुई थी. हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट- मृणाल सिन्हा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!