पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद ने भैंस की सवारी की और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन अपनी सरकार के दौरान किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार में 89 प्रतिशत गरीब, किसान, मजदूर गांव में रहते हैं और राज्य में लगभग 2.5 करोड़ पशु हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आरजेडी नेता लालू यादव (Lalu Yadav) भैंस पर जरूर बैठे और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की और उन्हें बदनाम ही किया.’’


बिहार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने भैंस की पीठ पर बैठने की राजनीति नहीं की,लेकिन उन्होंने केंद्र के साथ मिलकर राज्य में पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया तथा किसानों एवं पशुपालकों को मजबूत बनाने का काम किया.


लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आरजेडी नेता ने भैंस के सींग पर तेल जरूर लगाया लेकिन पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में आंध्र प्रदेश से मछलियां आती थीं लेकिन अब राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने राज्य में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा मत्स्य कॉलेज खुलने का भी जिक्र किया.