Mahagama Assembly Seat: महागामा में क्रिकेट मैच की तरह है चुनावी लड़ाई! 2014 से 2019 तक के जानिए नतीजे
Mahagama Assembly Seat: झारखंड में महागामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. महागामा राज्य के गोड्डा जिले में आता है. इसमें मेहरमा पुलिस स्टेशन भी आता हैं. सबसे अहम बात ये हैं कि महागामा विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शामिल है. महागामा क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा है. पूर्व की तरफ से कलेशरी पर्वत से घिरा है.
Mahagama Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा चुनाव में महागामा सीट बहुत अहम मानी जाती है. इस सीट पर कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी कांग्रेस को जीत मिलती है. इस विधानसभा सीट को लेकर कहा जाता है कि क्रिकेट मैच की तरह चुनाव होता है. जैसे कोई पार्टी कभी बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है., फिर अगले चुनाव में एकदम से प्रदर्शन खराब हो जाता है. आइए इस सीट के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
यहां आपको एक बात जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है कि महागामा में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. यहां पर सड़कों पर भी क्रिकेट खेलते हुए लोग आपको दिख जाएंगे. जैसे इस क्षेत्र मे क्रिकेट का खेल लोगों को पसंद है. वैसे चुनाव का माहौल भी लोगों को खूब पसंद आता है.
2011 की जनगणना के अनुसार, महागामा की कुल जनसंख्या 10,969 थी. जिसमें से 5,771 पुरुष हैं. 5,198 महिलाएं हैं. इस क्षेत्र में साक्षर लोगों की कुल संख्या 7,268 हैं.
साल 2014 विधानसभा चुनाव परिणाम को जानिए
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में महागामा सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने जेवीएम(पी) को हराया था. भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार को 70,635 वोट मिले थे और वह चुनाव जीते थे. वहीं, दूसरे नंबर पर जेवीएम (पी) के शाहिद इकबाल थे. इनको 39,075 वोट मिले थे. वह चुनाव हार गए थे. सबसे अहम बात ये कि कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. कांग्रेस के राजेश रंजन को 18,355 वोट मिला था.
यह भी पढ़ें:मनिका में 2014 में थी त्रिकोणीय लड़ाई, 2019 में RJD-कांग्रेस साथ आए और BJP को हराया
साल 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे को भी समझलिए
कांग्रेस ने साल 20219 में भारतीय जनता पार्टी को इस सीट पर हराया है. कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को 89,224 वोट मिले थे और विजयी हुई थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के अशोक कुमार थे, उनको 76,725 वोट मिले थे. वह चुनाव हार गए थे. एआईएमआईएम के अशोक कुमार सिंह को 5,719 वोट मिला था. औवैसी की पार्टी तीसरे नंबर थी.
यह भी पढ़ें:मधुपुर में हाजी हुसैन और राज पालीवार में हार जीत की होती है लड़ाई, जानें इतिहास
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!