Madhupur Assembly Seat: मधुपुर में हाजी हुसैन और राज पालीवार में हार जीत की होती है लड़ाई, जानें इतिहास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2493019

Madhupur Assembly Seat: मधुपुर में हाजी हुसैन और राज पालीवार में हार जीत की होती है लड़ाई, जानें इतिहास

Madhupur Assembly Seat: झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से मधुपुर एक है. देवघर जिले में मधुपुर आता है. मधुपुर एक नगर पालिका और उपखंडीय शहर है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सियासी लड़ाई होती है.

मधुपुर विधानसभा सीट के बारे में जानिए (File Photo)

Madhupur Assembly Seat Profile: झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र (Madhupur Assembly) आता है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2014 से देखा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाजी हुसैन और भारतीय जनता पार्टी के राज पालीवार में चुनाव के हार जीत की लड़ाई होती है. मधुपुर अपने मिठाइयों के उत्पादन के लिए बहुत फेमस है. यहां की सियासी लड़ाई भी बहुत प्रसिद्ध है. 

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में करौं पुलिस स्टेशन, मधुपुर और देवघर जिले के जसीडीह पुलिस स्टेशन शामिल हैं. जिसमें कुसमिल, पथरा और चांदडीह, बसबरिया ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र की चर्चा हर चुनाव में होती है. विधानसभा चुनाव में इस पर सबकी नजर होती है.

2011 की जनगणना के अनुसार, मधुपुर की कुल जनसंख्या 55,238 थी. जिसमें 28,889 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 26,349 महिला वोटर्स हैं. मधुपुर (Madhupur Assembly) में साक्षर व्यक्तियों की कुल संख्या 37,658 थी. पुरुष साक्षरता दर 86.46 फीसदी है. वहीं, और महिला साक्षरता दर 71.72 प्रतिशत है.

साल 2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट के नतीजे को जानिए
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को हराया था. बीजेपी राज पालीवार ने हफीजुल हसन को हराया था. राज पालीवार को 74,325 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. जबकि, झामुमो के हफीजुल हसन को हार मिली थी, इनको 67,441 वोट मिले थे. वहीं, झाविमो (पी) के सहीम खान को 25,756 वोट मिले थे. वह तीसरे नंबर पर थे. कांग्रेस के फैयाज कैसर को 8,937 वोट मिला था. कांग्रेस यहां पर चौथे नंबर पर थी.

इस सीट पर साल 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने बीजेपी के राज पालीवार को हराया था. 
हाजी हुसैन अंसारी को 88 ,115 वोट मिले थे और वह जीते थे. बीजेपी के राज पालीवार को 65,046 वोट मिले थे और वह हारकर दूसरे नंबर पर थे. आजसू के गंगा नारायण रे को 45,620 वोट मिला था. आजसू मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे नंबर पर थी.

​यह भी पढ़ें:Borio Assembly Seat: JMM और BJP में चुनावी जंग! बोरियो विधनासभा सीट का जानिए समीकरण

साल 2021 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
साल 2021 में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे. इस चुनाव में झामुमो के हफीजुल हसन ने जीत हासिल की. इनको 110,812 वोट मिले थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण सिंह को 1,05,565 वोट मिले थे. सबसे बड़ी बात ये कि इस सीट पर नोटा को 5,123 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें:'समझ जाइए हालत क्या है?' पप्पू यादव को मिली धमकी पर मीसा भारती का रिएक्शन

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news