निशिकांत दुबे ने फिर किया चौंकाने वाला बयान, कहा- टुकड़ों में बंट जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा
Jharkhand News: झामुमो कुनबा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहा है. इसका असर झामुमो की अंदरूनी राजनीति पर भी दिखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार सीता सोरेन ने परिवार का साथ छोड़ दिया, उसी प्रकार शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन जून-जुलाई में पार्टी छोड़ देंगे.
गोड्डा: गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. हमेशा से ही रहस्यमयी और विस्फोटक बयान देने वाले निशिकांत दुबे ने इस बार कहा है कि 2025 में झारखंड मुक्ति मोर्चा टुकड़ों में बंट जाएगा. निशिकांत के बयान के बाद झारखंड में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दुमका दौरे पर पहुंचे निशिकांत दुबे ने सार्वजनिक रूप से कहा कि झामुमो कुनबा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहा है. इसका असर झामुमो की अंदरूनी राजनीति पर भी दिखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार सीता सोरेन ने परिवार का साथ छोड़ दिया, उसी प्रकार शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन जून-जुलाई में पार्टी छोड़ देंगे.
इसके अलावा बता दें कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को धक्के मार कर जेएमएम निकाल फेंकेगी और कल्पना सोरेन अगली मुख्यमंत्री बनेगी. उन्होंने कहा कि उनकी कही सारी बातें सच होती हैं और आगे भी सच साबित होगा. गोड्डा सांसद ने साथ ही यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Bhagalpur News: बिजली विभाग और तिलकामांझी विश्वविद्यालय के बीच पिस रहे छात्र, कई दिनों से बिजली गुल