Gopalganj News: चांदी या कुछ और...बस से 11 क्विंटल पदार्थ बरामद
Gopalganj News: गोपालगंज में पुलिस ने एक बस से 11 क्विंटल चांदी जैसा पदार्थ पकड़ा है. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये पदार्थ क्या है, जो चांदी जैसा दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस दौरान एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.
Gopalganj: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 11 क्विंटल चांदी जैसा पदार्थ बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह करवाई कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर किया.
दरअसल, कुचायकोट पुलिस के द्वारा मद्द निषेद अधिनियम के तहत यूपी के तरफ से आने वाली सभी वाहनों की संघन तलाशी ली जा रही थी. उसी दौरान दिल्ली से सीतामढ़ी जा रही बस की तलासी किया गया तो उसमें छोटे छोटे बोरे में 11 क्विंटल चांदी जैसे पदार्थ पाया गया. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान 11 किविंटल चांदी जैसी पदार्थ पाया गया है. एसएफएल के टीम से जांच कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी! तेजस्वी होंगे इस बार सीएम? सारा मामला सेट
प्रांजल कुमार ने बताया कि अब इन चांदी के आभूषणों की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच करने वाली टीम को शक है कि ये मिलावटी चांदी भी हो सकती है. हालांकि, बस से बरामद चांदी चांदी असली है या नकली? यह तो जांच होने के बाद पता चलेगा.
रिपोर्ट: मदेश तिवारी
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस ने लगाई 'आरा के होठलाली', झूम उठे पवन सिंह!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!