AIDS In Bihar: बिहार में एड्स का विस्फोट, बरते बस ये सावधानियां, एचआईवी संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित
AIDS In Bihar: बिहार में एड्स की बीमारी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण के बेतिया और अरवल जिले के लोग बड़ी संख्या में इस बीमारी का शिकार हो रहे है. अपने जीवन में थोड़ा बदलाव करके इस बीमारी से बचा जा सकता है.
AIDS In Bihar: बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण के बेतिया और अरवल जिले में एड्स (एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम) तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. इन तीन जिलों में हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके है. ये बीमारी ज्यादातर युवा, ड्राइवरों और किन्नरों के साथ-साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है.
बिहार में एड्स बीमारी अब स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. अगर बात करें कि भारत में एड्स का सबसे पहले मामला कब सामने आया तो ये 1986 में आया था. एड्स की बीमारी के वजह से बिहार के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इस बीमारी के वायरस के नेचर की वजह से, इससे बचने का कोई इलाज नहीं है. इसलिए इस एड्स की बीमारी से बचाव करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि कैसे एड्स की बीमारी से बचाव किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar HIV Aids: बिहार में पैर पसारता जा रहा एड्स, सावधान! इन चुनिंदा लोगों को बना रहा अपना शिकार
सुई और सिरिंज का सुरक्षित उपयोग
कई लोग एक ही इंजेक्शन की सुई और सिरिंज का इस्तेमाल करते है. जिसके वजह से एचआईवी वायरस फैल सकता है. इसलिए जब भी आप इंजेक्शन का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि उस इंजेक्शन को पहले किसी ने इस्तेमाल ना किया हो और उसकी सुई नई हो.
टैटू बनवाते समय रहें सावधान
आज का युवा फैशन के चक्कर में कुछ भी करवाने के लिए तैयार हो जाता है. यदि आप भी अपने दोस्त की देखा देखी टैटू करवाने के लिए जा रहे है. तो उस समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें कि जिस सुई का इस्तेमाल आपके टैटू बनाने के लिए किया जा रहा है वो नई हो. उस सुई का इस्तेमाल पहले किसी के लिए ना किया गया है. टैटू बनाने वाली सुई से भी आपको एड्स का संक्रमण हो सकता है.
सुरक्षित यौन संबंध बनाए
यदि आप किसी से यौन संबंध बना रहे है तो उस समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करें. बिना प्रोटेक्शन के यौन संबंध न बनाए. प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं करने से आपको एचआईवी वायरस से संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है.
एड्स मरीजों से न करें भेदभाव
जानकारी के अनुसार, एड्स बीमारी हाथ मिलाने, संक्रमित लोगों के छींकने, एड्स मरीजों के साथ भोजन करने से संक्रमण नहीं फैलता है. इसलिए एड्स के मरीजों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. इन उपायों को अपनाकर आप एड्स से बचाव कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!