नीतीश जी लैंड सर्वे करवा रहे हैं, इधर सरकारी बस स्टैंड की जमीन जमाबंदी में फर्जीवाड़ा हो गया
Gopalganj News: गोपालगंज में सरकारी जमीन में फर्जी जमाबंदी के खुलासा हुआ है. शहर के बीच में स्थित नगर परिषद का राजेंद्र बस अड्डे की जमीन को एक व्यक्ति ने अपने नाम पर जमाबंदी करा ली.
Gopalganj: बिहार सरकार राज्य में जमीन सर्वे करवा रही है. प्रदेश के लोग अपनी जमीनों की जमाबंदी सही करवाने में लगे हैं. वहीं, इस बीच गोपालगंज से एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. जहां एक तरफ सरकार जमीन का सर्वेक्षण करवा कर विवाद को खत्म करवाना चाह रही है. वहीं, भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल, गोपालगंज में अंचल कर्मियों की मिलीभगत से एक व्यक्ति ने सरकारी बस स्टैंड के जमीन की जमाबंदी अपने नाम से करा लिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
शहर का एकमात्र राजेन्द्र बस स्टैंड नगर परिषद के अंदर है. इसका डाक नगर परिषद के द्वारा 1 साल के लिए किया जाता है. वहीं, दर्जनों दुकानों का किराया भी नगर परिषद को जाता है. यह स्टैंड दसको पुराना है. अब बस स्टैंड के जमीन की जमाबंदी अजय दुबे के नाम पर कर दी गई.
मामला सामने आने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर सीओ से जांच कराई, जिसके बाद सीओ ने जमीन के रिपोर्ट में अजय दुबे का जमाबंदी दिखाया. अब डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:मिस कॉल या प्यार की मिस्टेक! 3 बच्चों के बाप संग 1 बच्चे की मां का दिलचस्प अफयेर
एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद के बस स्टैंड के जमीन के जमाबंदी और दखल कब्जा एक व्यक्ति के नाम पर होने की सूचना मिली थी. आज जांच किया गया, जिसमें पाया गया कि जमाबंदी पंजी में अलग से पेज लगाकर अजय दुबे के नाम जमाबंदी बनाई गई है. यह फर्जी है अंचल के द्वारा दखल कब्जा को लेकर जो रिपोर्ट दिया गया. इसकी जांच की जा रही पूरी रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी. जिसमें सभी दोषियों को इंगित किया जायेगा.
रिपोर्ट: मदेश तिवारी
यह भी पढ़ें:कौन बचेगा...कौन मरेगा! 10 दिन में 5 बच्चों की मौत, अररिया में ये क्या हो गया?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!