हाईवे पर रहिए सावधान! रुके तो बनेगी गंदी वीडियो, फिर लूट लिए जाएंगे, एक गिरफ्तार
Gopalganj News: गोपालगंज में हाईवे पर लोगों से लूटपाट करने वाले क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम अंकुश कुमार मिश्रा है. वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हफुआ गांव निवासी है.
Gopalganj: बिहार की गोपालगंज पुलिस ने हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 9 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर आरोप है कि वह हाईवे लोगों से लूट की घटना को अंजाम देता था. इसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है. गोपालगंज पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस ने यूपी के तरेया थानाक्षेत्र के हफुआ गांव में किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम अंकुश कुमार मिश्रा है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हफुआ गांव निवासी बलिंद्र मिश्रा का बेटा है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि बीते 25 नवम्बर को मांझा थाना के छवहीं निवासी अमित कुमार से पांच अज्ञात अपरधियों ने कुचायकोट थाना के नारहवा कुट्टी के पास हथियार का भय दिखाकर 32 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी की लूट ली. इसके बाद अपरधियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वायरल करने का धमकी भी दिया.
यह भी पढ़ें:Bihar Cyber Crime: जब साइबर DSP को ही लोन देने के लिए कर दिया फोन, 9 चढ़ गए हत्थे
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपरधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ निवासी अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है.
एसडीपीयो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. इसके निशान देही पर बाकी अपरधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: मदेश तिवारी
यह भी पढ़ें:क्या कोई कमाएगा! चाट बेचने वाले की कमाई कितनी होगी कि 7.5 करोड़ की जीएसटी चोरी कर ली