Bihar Cyber Crime: साइबर डीएसपी को ही लोन देने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले युवक ने कॉल किया. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस कार्रवाई में 9 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही कई सामान बरामद किया.
Trending Photos
Cyber Fraud: बिहार के नवादा से एक बड़ा खुलासा सामने निकल कर आया है. जहां नवादा के साइबर डीएसपी को ही साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने ठगी करने की कोशिश की हैं. जिसके बाद डीएसपी ने इस मामला में युवक को गिरफ्तार किया है. जहां छापेमारी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि डीएसपी प्रिया ज्योति को लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फोन आया और फिर 20 मिनट में 5 लाख रुपया का लोन देने की बात कही गई. इसके बाद एक टीम गठन किया गया. फिर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार की गई है. छापेमारी के क्रम में कुल 9 लोगों को पकड़ा गया है. पूरा मामला वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय गांव का है.
गिरफ्तार आरोपित की पहचान नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला चौधरी का पुत्र ज्योतिस कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी चकवाय गांव का रहने वाला है.वहीं बच्चन प्रसाद का पुत्र सुधांषु कुमार, मनोज ताती का पुत्र पारस कुमार, जो मीर बीघा का रहने वाला है. वही भवानी बीघा का अशोक राम का पुत्र धीरज कुमार और खैरा गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र पुप्पांजय कुमार, यह सभी वारिसलीगंज प्रखंड का है और कौवाकोल प्रखंड का भवानी बीघा गांव के श्रवग महतो का पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी के पास से 19 मोबाइल, 1कार, 2 बाइक, आधार 2, पासबुक 2, पैन कार्ड 1, वोटर आई कार्ड 1, पासबुक 1, और कई सिम को पुलिस ने बरामद किया है. इन सभी साइबर अपराधियों के द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया जाता है. छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी चुनौती का सामना भी करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें:11 दिसंबर सीवान के लिए खास, राष्ट्रपति 3 मुखिया को करेंगे सम्मानित, जानिए कौन-कौन
बता दें कि साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति पर जब साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने अटैक किया तो कहीं ना कहीं पुलिस की भी होश उड़ गए थे. इसके बाद पुलिस ने ऐसे गिरोह को पूरी तरह नष्ट करने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा
यह भी पढ़ें:'ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करती हैं, तो..',तेजस्वी के बयान से कांग्रेस को टेंशन!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!