Gopalganj News: गोपालगंज में पुलिस ने तांत्रिक को दो मानव खोपड़ी के साथ किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के जिला गोपालगंज में एक तांत्रिक को पुलिस ने दो मानव खोपड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. तांत्रिक झारखंड का रहने वाला है. जो लोगों को धन वर्षा का लालच दिखाकर उनके साथ ठगी करता था.
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तांत्रिक को पुलिस ने दो मानव खोपड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. गोपालगंज के भोरे पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार लिया है. गिरफ्तार किया गया तांत्रिक झारखंड का रहने वाला है, जो किराये के मकान में रहकर लोगों के साथ ठगी करता था. इस मामले में भोरे थाना इलाके के एक गांव की युवती ने अपने साथ हुई ठगी के मामले को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी.
दर्ज एफआईआर में युवती का यह आरोप है कि तांत्रिक ने धन वर्षा का लालच देकर उससे तीन किस्त में एक लाख दस हजार रुपये लिए. इतने पैसे लेने के बावजूद तांत्रिक युवती पर 2 लाख रुपये और देने का दबाव बना रहा था.
जब युवती ने तांत्रिक को पैसा देने से इनकार कर दिया तो, तांत्रिक ने युवती को डराने और उसपर दवाब बनाने के लिए युवती के स्कूल जाने के दौरान उसके ऊपर हड़ी का टुकड़ा फेंक दिया. जिससे वो डर से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. भय के वजह से उसका पूरा चेहरा काला पड़ गया था.
ये भी पढें: Jehanabad News: पटना गया रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर अचानक गिरा पेड़
वहीं इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया की एक तांत्रिक को दो नर मुंडी के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर में एक किराए के मकान में रहकर झाड़ फूंक का काम करता था. युवती के आरोप के बाद, पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की और तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के व्यक्त तांत्रिक के पास से नर सिर के साथ-साथ जादू टोना से संबंधित कई पुस्तक भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार तांत्रिक से पूछताछ के बाद आज उसे मंडल कारा भेजा जा रहा है. डीएसपी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मेरा आम लोगों से भी अपील है कि इस तरह के ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े. जिससे आपको ठगी का शिकार होना पड़े.
ये भी पढें: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में राज्य में मधेपुरा प्रथम