गोपालगंज में अनोखी शादी देखने को मिली है. वहां मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली, जिसके बाद चारों तरफ इसी शादी के चर्चे हो रहे हैं. शादी की खबर मिलते ही इस अनोखी शादी को देखने और कवर करने के लिए यूट्यूबरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामी और भांजी ने सबसे पहले एक दूसरे को माला पहनाया, सात फेरे लिए और फिर एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें भी खाईं. यह शादी आज सोमवार को कुचायकोट थाना के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: Jamui News: शादीशुदा औरतों को आपस में हुआ प्यार, दीवानगी में लिया ऐसा फैसला जिसकी हो रही चर्चा


 


कुचायकोट के बेलवा गांव की शोभा कुमारी ने अपनी ही भांजी सुमन कुमारी के साथ सोमवार को विधिवत शादी कर ली. मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले 3 साल से इश्क चल रहा था और इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया.


भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी. दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर रहेंगी और उन्हें इस बंधन से अब कोई भी अलग नहीं कर सकता. बहरहाल, गोपालगंज में मामी और भांजी के इस अनोखी शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.


READ ALSO: मटुकनाथ-जूली पार्ट 2: तीन महीने में गुरुजी की शादी की खुमारी उतरी,चढ़ा प्यार का नशा


जमुई में भी इसी तरह का अनोखा मामला 


बिहार के जमुई में भी दो महिलाओं के शादी करने का मामला सामने आया है. दोनों शादीशुदा महिलाओं को आपस में प्यार हुआ और दीवानगी इस कदर बढ़ी दोनों ने अपने-अपने पतियों और बच्चों को छोड़कर आपस में शादी रचा ली. इसके बाद दोनों घर से भागने का भी प्लान बनाने लगीं. हालांकि, इसकी जानकारी परिवारवालों को मिलने के बाद डायल-112 को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं को महिला थाने के हवाले कर दिया है.


रिपोर्ट: मदेश तिवारी