Gopalganj News: आमतौर पर देखा जाता था कि बिहार की महिलाएं थाना में जाकर शिकायत करने से झिझकती थी. लेकिन, अब प्रदेश की महिलाएं न केवल थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में बेझिझक अपनी शिकायत लेकर पहुंच रही हैं, बल्कि, उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान भी हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिहार के थानों में 'महिला हेल्प डेस्क' महिलाओं की शिकायतों के लिए स्थापित किया गया है. यहां चौबीस घंटे महिला पदाधिकारी की तैनाती रहती है, जो किसी पीड़ित महिला को तुरंत हरसंभव कानूनी समेत अन्य सहायता मुहैया कराने में तत्परता से काम करती हैं.


बिहार की गोपालगंज पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, थाना में स्थापित 'महिला हेल्प डेस्क' ने पिछले एक महीने में 250 विवादों को सुलझाया है. शिकायतों के मिलने के बाद पुलिस बातचीत और सुलह के आधार पर भी विवादों का निष्पादन करा रही है.


पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गोपालगंज जिले से बाहर काम करने वाले लोगों की शिकायतें भी पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं. शिकायत आने के बाद तत्काल एक्शन लिया जाएगा और सात दिनों में निष्पादन किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिकायत सिर्फ 'महिला हेल्प डेस्क' में ही दर्ज हो रही है. नवंबर महीने में महिलाओं ने विभिन्न थानों में अपनी शिकायतें दर्ज कराई है. इनमें से 250 महिलाओं को त्वरित न्याय मिला है. नगर थाना, सिधवलिया, गोपालपुर, महम्मदपुर, भोरे और कुचायकोट थाना क्षेत्र में ज्यादा मामले सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: बस 247 दिन और फिर नहीं पड़ेंगे पटनावासी के पाव जमीं पर!


जानकारी के मुताबिक, 'महिला हेल्प डेस्क' महिलाओं को तंग करने वालों पर भी कार्रवाई करती है. एक मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 'महिला हेल्प डेस्क' में एक महिला ने पहुंचकर बताया कि उसका पड़ोसी शराब बेचता है और उस पर गंदी नजर रखता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर 42 लीटर शराब बरामद की और धंधेबाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:'मरने पर भी इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा दी जाएं'


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!