पटना: Bihar Bed 2024: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2024 के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, राज्य के 13 से अधिक विश्वविद्यालयों में उम्मीदवार बीएड पाठ्यक्रमों में छात्र अपना प्रवेश सुरक्षित कर सकेंगे. इसके लिए 9 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा. इसके लिए उम्मीदवार को बिहार बीएड सीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट - https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाना होगा. वहीं आवेदन की प्रक्रिया 4 मई को समाप्त हे जाएगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी 4 मई तक निर्धारित शुल्क के साथ आनलाइन फार्म भर सकते हैं. सामान्य श्रेणी के लिए फार्म भरने के लिए 1000 तो वहीं ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी को 750 और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार पांच मई से 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार उम्मीदवार 5 मई से 11 मई तक कर सकते हैं. अभ्यर्थी 21 मई से बीएड के आधिकारिक साइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि बिहार के 13 विश्वविद्यालयों के कालेजों में बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, एलएनएमयू, दरभंगा, पाटलिपुत्र विवि, पटना, वीकेएसयू आरा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पूर्णिया विवि पूर्णिया, बीएनएमयू मधेपुरा, टीएमबी विवि भागलपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, मगध विश्वविद्यालय गया और जेपी विश्वविद्यालय छपरा के महाविद्यालय शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- IT Raid: लालू के करीबी MLC के घर पर रेड, कोलकाता से आई IT टीम का छापा