Bihar CHO Exam: बिहार में एक और पेपर लीक! अब CHO परीक्षा हुई रद्द, जल्द जारी होगी नई तारीख
Bihar CHO Exam 2024: बताया जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा सेंटरों पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे. इसी वजह से इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
Bihar CHO Exam Cancelled: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके पीछे पेपर लीक की बात सामने आ रही है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने आज यानी सोमवार (02 दिसंबर) को प्रेस रिलीज जारी करके परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में समिति ने जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक की अटकलों के बीच समिति ने इस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस की टीम ने रविवार (1 दिसंबर) को 12 ऑनलाइन केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की थी.
इस दौरान परीक्षा के लिए बनाए गए ऑनलाइन सेंटर्स पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे. इसी वजह से इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि जिन सेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था. वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. रामकृष्ण नगर में स्थित कई सेंटरों से 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दो सेंटरों को सील भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट से बन गए शिक्षक, गई नौकरी, BPSC में फर्जीवाड़ा फिर आया सामने
बता दें कि इस परीक्षा के पहले कुछ संबंधित ऑडियो और वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद पटना पुलिस ने कुछ सेंटर्स पर छापेमारी की थी. एग्जाम सेंटर्स में गड़बड़ी मिलने और पेपर लीक होने के संदेह पर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!