पटना: बिहार में सरकारी कर्मियों के लिए जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके तहत सरकारी कर्मियों के अब सारे काम ऑनलाइन होगी. इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों को छुट्टी से लेकर एब्सेंटी तक के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. राज्य में सरकारी कर्मियों के लिए यह व्यवस्था 16 अगस्त से लागू कर दी जाएगी. सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंद्र ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस हेडक्वार्टर, सभी विभागों के अध्यक्ष को आदेश जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कर्मियों का छुट्टी, एब्सेंटी या किसी भी प्रकार का मामला हो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना अब अनिवार्य होगा. आवेदन के बाद हीं उसपर निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग को एचआरएमएस पोर्टल पर सभी कर्मियों का डेटा डालने के लिए कहा गया है. इसके बाद 16 अगस्त, 2024 से राज्य के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी. एचआरएमएस पोर्टल पर एक सितंबर 2024 से स्वीकृत छुट्टी के आधार पर ही स्थापना द्वारा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराई जाएगी.


बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को  नलाइन अटेंडेंस के आधार पर ही सैलरी मिलेगी. सरकार द्वारा ये नया सिस्टम काम से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम लगाने के लिए लाई जा रही है. दरअसल, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वापा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) योजना का दूसरा चरण पिछले साल शुरू किया गया था. इसके तहत कुल 5 मॉड्यूल शुरू किए गए थे. इनमें से लीव मैनेजमेंट मॉड्यूल काफी महत्वपूर्ण है. इस मॉड्यूल का उपयोग राज्य के सभी नियमित कर्मचारियों की छुट्टियों को स्वीकृत करने के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- बिहार से आया बिहारी रामगढ़ में मुखिया बनता है! कांग्रेस विधायक ने बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से की