Bihar Pharmacy Students: राजधानी पटना में BPSC के अभ्यर्थी आंदोलन पर डटे हुए हैं. रविवार (29 दिसंबर) की रात को प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की, जिस पर प्रशासन की ओर से वाटर कैनन और लाठीचार्ज का प्रयोग किया गया. बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के बीच राजधानी में फार्मेसी छात्रों का आंदोलन भी सिर उठा रहा है. पटना सिटी के अगमकुंआ स्थित फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने रविवार रात को मसाल जुलूस निकाला और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयोग वैकेंसी नहीं निकाल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 2,473 पदों की विज्ञापन नहीं निकाल रही है. इसी बात को लेकर छात्रों ने मसाल जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग ही बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली का विज्ञापन निकालने का आदेश दे.


ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप


फार्मेसी कॉलेज के छात्रों का कहना था कि फार्मासिस्ट की बहाली नहीं होने के कारण सूबे के अधिकांश मेडिकल अस्पतालों में दवा की गुणवत्ता का पता नहीं चल पाता है. जिसके कारण मरीजों को बेहतर दवा नहीं मिल पा रही है. सरकार जल्द से जल्द इस पर ध्यान दे और फार्मासिस्ट की बहाली का विज्ञापन निकाले. बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पिछले महीने ही 2,473 फार्मासिस्टों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का वादा किया था. उन्होंने बताया था कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी सेवा आयोग अभियाचना भेज दी है. इसके बाद भी आयोग ने अभी तक कोई बहाली को लेकर कोई विज्ञापन नहीं जारी किया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!