Bihar Teacher News: नए साल के मौके पर बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस तोहफे का इंतजार नियोजित शिक्षकों को अरसे से था. यह शिक्षक अब राज्यकर्मी बनने वाले हैं. अब यहां एक बात इन नियोजित शिक्षकों को ध्यान देने वाली है कि उनको राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. नीतीश कुमार के इस फैसले बिहार के करीब 2 लाख नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा. चलिए अब जानते हैं कि इन को सैलरी कितनी मिलेगी. सरकार ने इनको कितना पैसा देगी. इन नियोजित शिक्षकों का पैसा सीधे खाते में आएगा. 

 

कक्षा 1 से कक्षा 5 तक

कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षकों की सैलरी क्या होगी चलिए जानते हैं. प्राइमरी के नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार रुपए होगा. डीए 42 प्रतिश होगा यानी 10,500 रुपए. साथ ही आवासीय भत्ता 8 प्रतिशत यानी 2,000 रुपए मिलेंगे. सीटीए (CTA) 2,000 रुपए तक होगा. मेडिकल फंड एक हजार रुपए. वहीं, पेंशन फंड 3,500 रुपए होगा. वेतन से कटौती करीब 4,130 रुपए होगी. ये सब मिलाकर नियोजित शिक्षकों के हाथ में कुल सैलरी 40 हजार रुपए आएगी.

 

9वीं और 10वीं तक 

नियोजित शिक्षकों की सैलरी प्राइमरी शिक्षकों से ज्यादा होगी. हाई स्कूल के नियोजित शिक्षकों की सैलरी कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन 31,000 रुपए होगा. साथ ही महंगाई भत्ता करीब 13,000 रुपए होगा. वहीं, आवासीय भत्ता 2,480 हजार रुपए तक होगा. इनका भी मेडिकल फंड 1,000 रुपए होगा. नियोतिक शिक्षकों का पेंशन फंड 4 हजार 330 रुपए होगा. इनके सैलरी से कटौती लगभग 3 हजार 600 रुपए होगी. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के बाद कुल सैलरी इनके हाथ में आएगा 49,630 रुपए आएगी.

 

11वीं-12वीं के नियोजित शिक्षकों की ये होगी सैलरी

11वीं और 12वीं यानी हायर सेकेंडरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षक सैलरी 9वीं और 10वीं तक  के नियोजित शिक्षकों से अधिक होगी. इनका मूल वेतन 32 हजार रुपए होगा. इनको महंगाई भत्ता 13 हाजर रुपए मिलेगा. साथ ही आवासीय भत्ता करीब 2 हजार रुपए मिलेंगे. सीटीए (CTA) 2 हजार रुपए होगा. वहीं, मेडिकल फंड भी इनका 1 हजार रुपए होगा. नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पा लेते हैं तो इनके हाथ में कुल सैलरी 51,130 रुपए आएगी.

 


 

बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इनके बाद अब ये नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर लेंगे. बस इनको एक छोटी सी परीक्षा पास करनी होगी.