Bihar TRE 2024: बिहार टीचर भर्ती के तीसरे चरण के लिए 10 फरवरी से करें अप्लाई, 80000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
Bihar TRE 2024: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए नोटिस जारी कर दिया है.
पटना: Bihar TRE 2024: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में वो उम्मीदवार जो बिहार में शिक्षक पद पर नौकरी चाहते हों, तो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद वो फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर उन्हें जाना होगा. वहीं इन वैकेंसी का डिटेल जानने के लिए आप bpsc.bih.nic.in. वेबसाइट पर जा सकते हैं.
बिहार बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिस 2 फरवरी को जारी हुआ था और 10 फरवरी 2024 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे . 23 फरवरी 2024 आवेदन करने की अंतिम तारीख है. 25 फरवरी 2024 को लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. इन भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 से 17 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं 22 से 24 मार्च 2024 नतीजे घोषित करने के लिए तारीख तय हुई है. इस बीच में विषयवार कई चरण में नतीजे जारी किए जाएंगे.
बिहार शिक्षक पदों पर वैसे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी में से कोई भी परीक्षा पास किया हो. साथ ही संबंधित विषय में उसने डिग्री भी ली हो. आयु लिमिट की अगर बात करें तो मिनिमम 18 से 21 साल और मैक्सिमम 37 से 42 साल है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी. वैकेंसी की संख्या में बदलाव भी संभव है.