पटना: BPSC Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से द्वितीय शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की नई तारीख बारे में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बीपीएससी के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने प्रेस वार्ता में अवेदन फॉर्म के बारे में ताया कि 5 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.  आयोग की तरफ से बताया गया कि आवेदन के लिंक शाम तक एक्टिव हो जाएंगे. वहीं 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को इसके लिए परीक्षा होगी. एक ही पाली में भाषा, समान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होने वाली है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इतने पदों पर होगी बहाली


मध्य विद्यालय (वर्ग 06-08 तक) में विद्यालय अध्यापक के लिये कुल खाली पद- 31,982


माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) में विद्यालय अध्यापक के लिये कुल खाली पद- 18877


माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) में विशेष विद्यालय अध्यापक के लिये कुल खाली पद- 270


उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक) में विद्यालय अध्यापक के लिये कुल खाली पद- 18577


पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत खाली पद


प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) वर्ग 6 से 08 तक के लिए शिक्षकों के कुल खाली पद- 234


माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (TGT) वर्ग 9 से 10 तक के लिए कुल खाली पद- 248


उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) वर्ग 11 से 12 तक के लिए शिक्षको के कुल पद- 403


ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि


कब तक होगा निबंधन एवम् भुगतान- 05.11.2023-14.11.2023


निबंधन एवम् भुगतान की अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ - 17.11.2023


ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 10.11.2023


ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25.11.2023


बता दें कि सीएमनीतीश कुमार ने द्वितीय चरण के लिए कुल एक लाख 20 हजार सीटों पर शेक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की थी. इसके आधार पर दूसरे चरण में पहले चरण के प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त सीटों को भी शामिल करने की संभावना बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें- Patna News: नेता-प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर लगा दीमक, गुस्से में लाल हुए विजय सिन्हा