Patna News: नेता-प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर लगा दीमक, गुस्से में लाल हुए विजय सिन्हा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1944009

Patna News: नेता-प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर लगा दीमक, गुस्से में लाल हुए विजय सिन्हा

Vijay Sinha Bungalow Row: विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार के हर विभाग में दीमक लग चुका है और लोग इस मानसिकता से काम कर रहे हैं कि आगे मौका मिले या ना मिले. ये लोग दीमक की तरह सरकार और जनता की कमाई चट कर रहे हैं. 

विजय सिन्हा

Vijay Sinha Bungalow Row: बिहार विधानसभा के नेता-प्रतिपक्ष विजय सिन्हा अपने सरकारी आवास को लेकर सरकार से काफी गुस्से में हैं. गुस्से का कारण है कि उनके सरकारी आवास पर दीमकों ने कब्जा कर लिया है. दरअसल बिहार सरकार की ओर से विजय सिन्हा को 1 पोलो रोड पर जो सरकारी आवास दिया गया था, उसमें पूरी तरह दीमक लगा हुआ है. आलम ये है कि विजय सिन्हा के रूम की दीवार को दीमकों ने पूरी तरह गंदा कर दिया है. लकड़ी के बने सामानों को बर्बाद कर दिया. 

विजय सिन्हा ने zee मीडिया से बातचीत में बताया कि जब बिहार विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ा उसके बाद यह आवास मुझे मिला. मैंने तभी कहा था कि इसे ठीक-ठाक करवा दीजिए, ताकि हम उसमें निवास कर सकें. लेकिन उन्होंने ऊपर से पेंट-पॉलिस मार कर दे दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार के हर विभाग में दीमक लग चुका है और लोग इस मानसिकता से काम कर रहे हैं कि आगे मौका मिले या ना मिले. ये लोग दीमक की तरह सरकार और जनता की कमाई चट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 10 महीने में 5वीं बार बिहार आएंगे अमित शाह, जानें इसका मकसद और मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

विजय सिन्हा ने कहा कि इस घर में रहना मुश्किल है, इसलिए यहां रह नही रहे हैं. ये सरकार खुद बीमार पड़ गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि कल भूकंप आया और भवन गिरने का डर है. स्टॉफ कह रहा था कि घुन लगे भवन में रहना नहीं चाहिए. मैं डरता नहीं हूं, राजनीति करने वाला हमेशा सिर पर कफन बांधकर निकलता है. बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेहद डरावना! बिहार में महज 8 महीने में गायब हो गईं 5,117 लड़कियां

इस घर को लेकर उन्होंने कहा कि नेता-प्रतिपक्ष का संवैधानिक पद होता है. आज हमको गाड़ी भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. अपनी गाड़ी से चलते हैं. 6 महीने से निजी गाड़ी से चल रहे हैं. सरकारी गाड़ी दिए थे तो रास्ते में दो से तीन बार बंद हो गया. इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री को कहा भी तो उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष को कहा कि देख लीजिए दिलवा दीजिए, लेकिन उनकी भी बात नहीं सुनी गई. अब उनकी बात कोई सुनता ही नही है.

Trending news