BPSC Exam Ruckus: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना सिटी में स्थित बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया था. पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था.अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि समय पर परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा. हंगामे के दौरान एक केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई थी. वहीं अब परीक्षा के दौरान का CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे साचा सच सामने आ गया है. बता दें कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में थोड़े व्यवधान के कारण कुछ परीक्षार्थियों को देर से प्रश्नपत्र प्राप्त हुए थे, जिन्हें नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसी समय का एक वीडियो किसी ने बनाया है, जिसमें परीक्षा हॉल में अव्यवस्था की बात की गई है. इस वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिल रहा है कि कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा व्यवधान के बावजूद परीक्षा सुचारू ढंग से संपन्न हुई. दूसरी ओर इस मामले में इस मामले में दंडाधिकारी की ओर से कदमकुंआ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में दंडाधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा संपन्न कराया जा रहा था. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद करीब डेढ़ बजे लगभग 50-60 की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा बापू परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर आकर हंगामा शुरू कर दिया था.


ये भी पढ़ें- BPSC कथित पेपर लीक विरोध, AISF कार्यकर्ताओं ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला


शिकायत में कहा गया कि उपद्रवियों के कारण हंगामे के कारण मुख्य सड़क का यातायात बाधित हो गया. जिससे एम्बुलेंस, स्कूली बच्चों का बस एवं काफी संख्या में यात्री वहां जाम में फंस गए. मुख्य द्वार पर चल रहे हंगामे और शोर-शराबे की वजह से परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. मुख्य द्वार और मुख्य सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों को हंगामा करने से रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग वहां से नही हटे. उन लोगों के द्वारा परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!