BPSC TRE 2 Exam: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam in Bihar) के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू कर दी गई थी. अभ्यर्थियों की तरफ से आयोग को सूचित किया गया था कि एडमिट कार्ड में अधिकतर अभ्यर्थियों का फोटो गलत दिखाई दे रहा है. आयोग ने अभ्यर्थियों की बात को मानते हुए अब एक अहम नोटिस जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आयोग ने ऐसे अभ्यर्थी, जिनका फोटो एडमिट कार्ड में गलत दिख रहा है. उन्हें दोबारा अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है. अभ्यार्थियों को डैशबोर्ड में कल यानी 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक फोटो अपलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह तारीख के बाद किसी तरह का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा.


ये भी पढ़ें: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, ऐसे चेक करें


आयोग की तरफ से जारी अन्य सूचना, जानिए
- केन्द्राधीक्षक की तरफ से अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों और फोटो का मिलान, सत्यापन करने के बाद ही, उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी.
- परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 5 दिसंबर, 2023 दिन मंगलवार से उपलब्ध करायी जायेगी.
- क्लास 6-8 और क्लास 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान (विषय समूह) विषय का चयन किया है. 
- वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय का चयन करने में त्रुटि किया है.
- उन्हें त्रुटि निराकरण हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है.
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. यानी 1 घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. 
- परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद ओएमआर शीट को सील बंद कराने के ही परीक्षा कक्ष छोड़ देंगे.


रिपोर्ट: निषेद