Bihar News: 25 यादव, 3 मुस्लिम और 10 सवर्ण..., शिक्षक भर्ती में धांधली करने वाले 68 अभ्यर्थियों का जातिगत आंकड़ा
Bihar News: हर चीज में जाति खोजने वाले नेताओं को बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों की जाति भी देखनी चाहिए. आखिर किस जाति के सबसे ज्यादा लोगों ने कानून तोड़ने की कोशिश की.
Bihar News: पिछले कुछ वर्षों से देश में विपक्ष की ओर जातीय जनगणना की काफी मांग की जा रही है. विपक्षी नेता हर चीज में जातीय समीकरण खोजने की कोशिश करते हैं. इतना ही कुछ दलों ने तो अपनी राजनीति ही सिर्फ एक जाति तक सीमित कर रखी है. ऐसे में बिहार में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले जिन 68 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की है, उनका जातिगत आंकड़ा भी जान लेना चाहिए. बीपीएससी की ओर से दोषी अभ्यर्थियों की जो लिस्ट जारी की हई है, उसमें बहुत सारे नाम तो ऐसे हैं, जिनसे उनकी जाति का पता लगाना मुश्किल है. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों के नाम से उनकी जाति का पता लग सकता है, हम उनका आंकड़ा पेश कर रहे हैं.
जातिगत हिसाब से फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों में ऐसे लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है, जिनके नाम से जाति का पता नहीं लगाया जा सकता. इसके बाद यादव समाज का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस लिस्ट में सवर्ण तीसरे नंबर पर आते हैं. तीन मुस्लिम अभ्यर्थी भी फर्जीवाड़ा करने में शामिल हैं. इस लिस्ट में 25 अभ्यर्थी यादव समाज से हैं. तो वहीं सवर्ण समाज से 10 अभ्यर्थी हैं. मुस्लिम समाज के तीन अभ्यर्थियों का नाम शामिल है.
देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रशांत किशोर को ICU में किया शिफ्ट, इधर पटना में एक और केस दर्ज
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!