Rajasthan Crime: फर्जी ट्रेडिंग APP पर हुई 16 लाख की ठगी का पर्दाफाश, जालसाजों से पूछताछ में हुए ये चौंकाने वाले खुलासे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594709

Rajasthan Crime: फर्जी ट्रेडिंग APP पर हुई 16 लाख की ठगी का पर्दाफाश, जालसाजों से पूछताछ में हुए ये चौंकाने वाले खुलासे

Rajasthan Crime: फर्जी ट्रेडिंग APP पर हुई 16 लाख की ठगी का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. जालसाजों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan Crime: धौलपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने 3 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ट्रेडिंग की फर्जी App बनाकर धौलपुर के एक व्यक्ति से 16 लाख से अधिक रुपए की ठगी की थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया,''धौलपुर निवासी पीड़ित जितेंद्र पाठक ने 19 जून 2024 को साइबर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाए कि उसके WhatsApp पर अज्ञात नंबर से एक लिंक आया था. लिंक के माध्यम से उसको ग्रुप में जोड़ दिया गया.

ग्रुप में जुड़ने के बाद पैसे दोगुना और तीन गुना करने का लालच देकर रुपए जमा करने के लिए उसे कहा गया. ठगों के झांसे में आकर 16.36 लाख रुपए ट्रेंडिंग एप के माध्यम से जमा कर दिए. रुपए जमा होने के बाद ग्रुप के लोगों का कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला. जब आरोपियों को कॉल लगाई तो मोबाइल स्विच ऑफ आए. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत दी''.

सीओ मीणा ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. टेक्निकल उपकरणों के माध्यम से साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. 

 

धौलपुर फ्रॉड के मामले के गिरफ्तार आरोपी
विजेंद्र चौधरी (22) पुत्र पप्पू सिंह चौधरी निवासी सीकर
राकेश कुमार वर्मा (31) पुत्र बीरबल सिंह जाट निवासी सीकर
सतीश कुमार (28) पुत्र झब्बर लाल निवासी सीकर को डिटेन किया.

आरोपियों से फ्रॉड के बारे में गहन पूछताछ की गई थी. जांच के बाद इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. तीनों आरोपी ठगी के दोषी पाए गए हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी ट्रेडिंग के फर्जी एप चला रहे थे. शेयर मार्केट के नाम पर पैसा जमा करते थे. रुपए दोगुना और तीन गुना करने का भरोसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में ठगी के अन्य बड़े मामले भी खुल सकते हैं.

 

Trending news