BPSC TRE 2.0 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीपीएससी का कमाल, 24 घंटे में जारी की आंसर-की, यहां करें चेक
BPSC TRE 2.0 Exam: परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर उत्तर का मिलान कर सकते हैं.
BPSC TRE 2.0 Exam: बिहार में शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 2 Exam) का दूसरा चरण चल रहा है. इसके लिए बीपीएससी ने एक बार फिर से कमाल करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आंसर-की (उत्तर पुस्तिका) जारी कर दिया. बता दें कि आयोग ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में प्रधानाध्यापक तथा संगीत व कला विषय के शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा खत्म होने के 24 बाद ही आंसर-की जारी करके आयोग ने कमाल कर दिया है.
आयोग की वेबसाइट पर सेटवार प्रश्नपत्र और औपबंधिक उत्तर को अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर उत्तर का मिलान कर सकते हैं. आयोग जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की के विरुद्ध अभ्यर्थियों से आपत्ति स्वीकार करेगा. 9, 10, 14 व 15 दिसंबर को भी परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा पूर्व निर्धारित समय से दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक होगी.
सीतामढ़ी में रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा
शुक्रवार (8 दिसंबर) को सीतामढ़ी में बीपीएससी (BPSC) अध्यापक परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र नहीं आने के कारण परीक्षा रद्द की गई थी. परीक्षा रद्द होने की खबर पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखा गया. हंगामे के आसार को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच थे. इस परीक्षा में कुल 444 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इसमें 439 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. सभी को परीक्षा दिए बिना बेरंग वापस लौटना पड़ा था.