BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बीपीएससी के मुताबिक, BPSC TRE 3 पुनर्परीक्षा की OMR सीट 24 घंटे में जारी कर दी जाएगी. इतना ही नहीं 12 अगस्त तक आंसर-की और 21 अगस्त तक रिजल्ट भी सामने आ जाएगा. वहीं प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती का रिजल्ट 15 अगस्त तक जारी हो सकता है. बिहार शिक्षा विभाग ने एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O) की पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए आयोग के पास 3 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन आए थे. आयोग की ओर से अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं. मेरिट सूची के आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें- बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी


प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए BPSC TRE 3.0 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है कि उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया दो सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी और फिर परिणाम जारी किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग TRE 3.0 के लिए मेरिट सूची के रूप में परिणाम घोषित करेगा, जिसमें उन उम्मीदवारों का विवरण होगा जो दस्तावेज़ सत्यापन में भाग लेने और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे. एक बार परिणाम आधिकारिक रूप से जारी होने के बाद, हर कोई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेगा.