BPSC TRE 3 Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल
BPSC TRE 3 Exam Schedule: 19 जुलाई को दिन के 12 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 के सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
BPSC TRE 3 Exam Schedule: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा (BPSC TRE 3 Exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके अनुसार 19 जुलाई से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होगी. ये परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी. बीपीएससी के अनुसार 19, 20 और 21 जुलाई को एक शिफ्ट में, जबकि 22 जुलाई को दो शिफ्ट में पेपर होगा. बता दें कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के कुल 87 हजार 774 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें शिक्षा, समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों की पोस्ट शामिल हैं.
बीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 जुलाई को दिन के 12 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की परीक्षा शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 के सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Good News: 3 लाख युवाओं को अगस्त महीने में नौकरी देने की तैयारी
देखें पूरा शेड्यूल
19 जुलाई से 22 जुलाई तक टीआरई 3.0 की परीक्षा होगी.
19 जुलाई से 21 तक 12 से 2 बजक 30 मिनट तक परीक्षा होगी.
22 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा.
19 जुलाई को वर्ग 6 से 8 के लिए होगी परीक्षा.
20 जुलाई को वर्ग 1 से 5 तक के लिए होगी परीक्षा.
21 जुलाई को वर्ग 9 से 10 तक की होगी परीक्षा.
22 जुलाई को वर्ग 11 और 12 तक की होगी परीक्षा.
ये भी पढ़ें- BPSC हेडमास्टर परीक्षा में पेपर लीक आरोप! फटा प्रश्न पत्र देख भड़के अभ्यर्थी
परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार यहां से परीक्षा कार्यक्रम की पीडीएफ भी अपलोड कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले बीपीएससी ने पांच मार्च को तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक के चलते उसे रद्द करना पड़ा था.