BPSC TRE 3 Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पहला रिजल्ट जारी हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बीपीएससी ने रिजल्ट तैयार कर लिया है. सबसे पहले 1 से 5 का रिजल्ट जारी होगा. वहीं 16 नवंबर से 20 नवंबर के बीच 6 से 8 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का अबतक रोस्टर नहीं मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 नवंबर तक रोस्टर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. रोस्टर मिलने पर 25 नवंबर तक माध्यमिक का रिजल्ट जारी होगा. वहीं 30 नवंबर तक उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी होगा. सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट के बाद कट-ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द आने वाली है बम्पर भर्ती, 2.11 लाख पदों पर होगी बहाली, देखें लिस्ट


इससे पहले बीपीएससी ने कक्षा 9वीं और 10वीं शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी. फाइनल आंसर-की आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड है, जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बांग्ला, संस्कृत, अरबी, फारसी, विज्ञान, गणित,सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, ललित कला, मैथिली और संगीत पेपर की परीक्षा के जरिए जारी की गई थी. कक्षा 1 से 5वीं और 6 से 8वीं की आंसर-की इससे भी पहले जारी हो चुकी थी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!