Bihar Board 12th Compartment 2024: बिहार इंटर रिजल्ट से हैं असंतुष्ट तो इस दिन से करें आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम
Bihar Board: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से नाखुश छात्रों के अच्छी खबर है. दरअसल बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए 28 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
पटना:Bihar Board: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से नाखुश छात्रों के अच्छी खबर है. दरअसल बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए 28 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में इंटरमीडिएट में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं 12वीं में किसी विषण में प्राप्त नंबरों से संतुष्ट छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र 4 अप्रैल तक स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी किया गया था.
बता दें कि स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से आवेद कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख नहीं घोषित की है. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 87.80 प्रतिशत, कॉर्मस स्ट्रीम में 94.88 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 86.15 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 85.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 अप्रैल से 8 मई तक दो शिफ्ट में आयोजित किए थे और 31 मई को इसका रिजल्ट घोषित किया गया था. तब इस परीक्षा में कुल 56,061 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 34,792 छात्र पास हुए थे. 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 62.06 प्रतिशत रहा था. बता दें कि 31 मई से पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच 10वीं परीक्षा आयोजित की गई थी. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे. बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट की तारीख घोषित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: थाना से महज 500 दूरी पर 8 दुकानों में चोरी, रांची पुलिस पर उठे सवाल