पटनाः BPSC Exam Date Calendar: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 7 दिसंबर दिन शनिवार को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए इंटर और मैट्रिक की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एग्जाम की तारीखों को बताने के लिए बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये साल 2025 के परीक्षा कैलेंडर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस है. 1 फरवरी से शुरू हो रहा इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 तक होगा. मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा. 


यह भी पढ़ें- Khan Sir नहीं हुए गिरफ्तार, सोशल मीडिया अकाउंट 'खान ग्लोबल स्टडीज' पर FIR दर्ज


वहीं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा, इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगी. राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगा, सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 में कक्षा की परीक्षा 25 जून को किया जाना है.


अध्यक्ष ने आगे कहा कि कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा. 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा होगी. इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जो भी पुरस्कार की योजना होगी. 2025 से पुरस्कार राशि दोगुनी हो जाएगी. टॉपर को 200000 रुपये मिलेंगे और सेकेंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को ₹100000 और इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवें स्थान के लिए ₹30000 दिए जाएंगे.  


वहीं आगे कहा कि मैट्रिक में चौथे से दसवीं के लिए ₹20000 दिए जाएंगे. इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा. इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी. मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रति माह ₹2000 दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, अपने प्रतिमाह ₹2500  दी जाएगी.
इनपुट- शिवम कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!