CTET Exam 2024: बिहार में रविवार (15 दिसंबर) को सीटेट की परीक्षा (CTET Exam 2024) आयोजित की गई थी. इस दौरान कई जिलों से 'मुन्ना भाई' धरे गए. इसी क्रम में मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी को दबोचा गया. जानकारी के अनुसार वह दोस्त के बदले परीक्षा देने पहुंचा था. युवक को पकड़ने के बाद नगर थाना को सूचित किया गया. इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी की पहचान हुई है. फर्जी परीक्षार्थी की पहचान बासोपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई है. वह खजौली थाना के छपराढ़ी गांव के रहने वाले प्रभात कुमार के बदले रंजन कुमार परीक्षा देने पहुंचा था. फिलहाल मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह से भागलपुर के नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय में CTET पेपर वन का परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई-बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड प्रदेश के गौड्डा जिला के बलबड्डा थाना के चौरा निवासी शालू प्रिया, बांका जिला के अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर निवासी पियंका कुमारी, बांका जिला अमरपुर थाना के मकदुमा निवासी अमरजीत कुमार, भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा निवासी आर्यन कुमार के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें- BPSC Exam: बापू परीक्षा सेंटर में हुए हंगामे का पूरा सच सामने आया, CCTV फुटेज जारी


वहीं पूर्णिया के परोरा पंचायत के माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में सीटेट की परीक्षा दे रहे एक नकली छात्र को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान पकड़ा गया. उसे विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर प्रिंसिपल सह केन्द्राधीक्षक सूरज कुमार ने केनगर थाना में आवेदन दिया है. प्रिंसिपल ने बताया कि बिहार सरकार द्बारा आयोजित सीटेट की परीक्षा में रविवार को प्रथम पाली में अररिया जिले के भरगामा गांव निवासी उत्तम लाल साह के पुत्र सूरज कुमार के बदले में भवानीपुर थाना अंतर्गत बडहरी गांव निवासी विनोद मंडल का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार परीक्षा देने पहुंचा था. उसे बायोमेट्रिक थम्ब लगाने के दौरान ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!