CBSE CTET January 2024 Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगे बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए है, वे अब 27 नवंबर तक अपना केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार को सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशयल वेबसाइट ctet.ni.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


CTET 2024 परीक्षा की तारीख 
सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की है. सीबीएसई की ऑफिशियल साइट के अनुसार, सीटीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन अगले साल यानी 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए भारत के 135 शहरों में सेंटर बनाए गए है. वहीं इस परीक्षा का आयोजन कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा. उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी का पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.   


CTET 2024 परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई 
उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- इस पेज पर जाने के बाद होमपेज पर दिए गए सीटीईटी जनवरी 2024 के लिंक पर क्लिक करें.  
- अब यहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करना होगा.  
- वहीं अब लिखा होगा 'आवेदन पत्र भरें' पर क्लिक करना होगा. यहां पत्र भरते वक्त सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद फीस का भुगतान करना होगा.
- सभी चरण पूरे होने पर 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें. 
- भविष्य की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रशिक्षण संस्थानों से गायब रहने वाले BPSC शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, पत्र जारी