पटना: Bihar Sarkari Naukri 2024: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर तेजी से काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों के आधार पर रोस्टर क्लीयरेंस कर जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि अगस्त में तीन लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी संबंधी नियुक्ति पत्र दिया जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त में 3 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी  
इसमें विभिन्न आयोगों को दो लाख 27 नियुक्तियों के संबंध में भेजी गई अधियाचना संबंधी नियुक्ति भी सभी विभागों से रिक्तियों की मांगी गई सूचना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के आलोक में समारोह में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र शामिल हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 12 लाख लोगों को नौकरी देने के अभियान पर काम तेज हो गया है.


17 जून को मुख्यमंत्री ने की थी 12 लाख नौकरी देने की घोषणा  
सूत्रों के अनुसार बीते 17 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सालभर के अंदर 12 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से तीन जुलाई को राजधानी पटना के बापू सभागार में 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 7200, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 6689 और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 6458 पद रिक्त हैं.


रिक्त पदों का विवरण 
शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार रिक्त पद हैं. 
स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार रिक्त पद हैं.
गृह विभाग में 42 हजार रिक्त पद हैं. 
राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 15214 रिक्त पद हैं. 
ग्रामीण विकास विभाग में 12 हजार रिक्त पद हैं. 
समाज कल्याण विभाग में 11 हजार रिक्त पद हैं. 
लघु जल संसाधन विभाग में 7568 रिक्त पद हैं. 
ऊर्जा विभाग में 5600 रिक्त पद हैं. 
श्रम संसाधन विभाग में 5238 रिक्त पद हैं. 
पशुपालन में 4912 रिक्त पद हैं. 
सामान्य प्रशासन में 3845 रिक्त पद हैं. 
भवन निर्माण में 3800 रिक्त पद हैं. 
ग्रामीण कार्य विभाग में 3346 रिक्त पद हैं. 
योजना और विकास विभाग में 3100 रिक्त पद हैं. 
परिवहन विभाग में 7600 रिक्त पद हैं. 
जल संसाधन विभाग में 13 हजार रिक्त पद हैं. 
पथ निर्माण विभाग में 2543 पद रिक्त हैं. 
कृषि विभाग में 3123 रिक्त पद हैं. 
सहकारिता में 2200 रिक्त पद हैं.


हालांकि क्लीयरेंस के बाद रिक्तियों की संख्या में कुछ बदलाव संभव है.   


यह भी पढ़ें- Bihar News: जदयू महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ने जबरन जमीन कब्जा और मारपीट का लगाया आरोप, DIG को सौंपा ज्ञापन