JAC 12th Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (12वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि व माध्यमिक शिक्षा के निदेशक उत्कर्ष गुप्ता और जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने संयुक्त रूप इंटर बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. उन्होंने बताया कि  इस साल 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे. इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स के 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है. आर्ट्स में 93.7 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 83,404 छात्र फर्स्ट डिवीजन हुए हैं. आर्ट्स में कुल 2 लाख 24 हजार 502 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2 लाख 6 हजार 685 छात्र ही परीक्षा में पास हुए.  कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो 90.06 प्रतिशत (23,235) छात्र पास हुए हैं. 61% परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. कॉमर्स में कुल 25907 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 25,644 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. 


ये भी पढ़ें- बिहार डीएलएड संस्थानों में बढ़ा आवेदन भरने की तारीख, जानें कब जारी होगा प्रवेश पत्र


उन्होंने बताया कि साइंस में 94,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 93,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन सिर्फ 68,203 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं.  72.70 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण हुए हैं. वोकेशनल की बात करें तो 508 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से केवल 493 छात्र ही परीक्षा में बैठे थे. 493 में से 439 छात्र यानी  89.22 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर पाएंगे आवेदन


साइंस में 72.2 फीसदी लड़के और 72.67 फीसदी लड़कियां पास हुए हैं. कॉमर्स में 93 % लड़कियां सफल हुई हैं. वहीं आर्ट्स में भी लड़कियां आगे रहीं. शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने की वजह से रिजल्ट में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि फिजिक्स और केमिस्ट्री में रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा.