Sitamarhi News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने एक्शन को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनका नाम सुनते ही शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी कांप जाते हैं. केके पाठक ने एक बार फिर से कुछ और विकेट चटका दिए. अपने सीतामढ़ी दौरे पर केके पाठक ने एक हेडमास्टर व दो सहायक शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. ये तीनों बिना सूचना ड्यूटी से गायब पाए गए थे. इसके अलावा मिड डे मील आपूर्ति करने वाली एजेंसी पर भी एक लाख का जुर्माना ठोक दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, केके पाठक शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान एक विद्यालय में केके पाठक को पता चला कि दोपहर 1 बजे तक भी बच्चों को मिडडे मील का भोजन नहीं मिला है. उन्होंने जब जानकारी मांगी तो पता चला कि एनजीओ की ओर से भोजन भेजा नहीं गया. इस पर केके पाठक ने एनजीओ पर समय से भोजन नहीं भेजने पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश के पटना लौटते ही BJP की बैठक, क्या बिहार में सत्ता परिवर्तन का योग बन रहा?


इस दौरान उन्हें तीन शिक्षक भी स्कूल से गायब मिले. इनमें से एक हेडमास्टर थे और दो सहायक शिक्षक थे. उन्होंने बगैर सूचना के हेडमास्टर के अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने का निर्देश दिया. साथ ही दो अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने भी विद्यालय से संबंधित समस्या व व्यवस्था को लेकर शिकायत की.


ये भी पढ़ें- BPSC TRE: बिहार शिक्षा विभाग नवनियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों का फिर से करेगा सत्यापन


विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में केके पाठक डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पश्चिमी में पहुंचे. इस दौरान परिसर में प्रवेश करते ही उनकी नजर शौचालय पर पड़ी. शौचालय की स्थिति से असंतुष्ट के के पाठक ने हेडमास्टर से फंड की जानकारी ली. उन्होंने विभागीय अभियंता को अविलंब शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया.