Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर जिले में 28 दिसंबर, दिन गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने (KK Pathak) रामबाग स्थित ट्रेनिंग सेंटर (BPSC Exam Teachers) का जायजा लिया, जहां उनका (KK Pathak) स्वागत आरती उतार कर और फूल बरसाकर किया गया. इस दौरान उन्होंने (KK Pathak) कहा कि शहर में किसी भी हाल में नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं होगी. उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ही जाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला शिक्षकों को स्कूटी चलाने की भी ट्रेनिंग कराई जायेगी
रामबाग टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (BPSC Exam Teachers) पहुंचे अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों से ट्रेनिंग (BPSC Exam Teachers) में किसी तरह का कोई समस्या तो नही है. उन्होंने (KK Pathak) कहा कि उन्हें गांव में ही पोस्टिंग होगी और स्कूल के आस पास ही रहेंगे. उन्होंने (KK Pathak) कहा कि ट्रेनिंग (BPSC Exam Teachers) कर रहे शिक्षकों से कहा कि 75 प्रतिशत महिला शिक्षक दिखे रही हैं. इसलिए उन्हें स्कूल तक जाने के लिए स्कूटी चलाने की भी ट्रेनिंग (BPSC Exam Teachers) कराई जायेगी.


ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में लगी केके पाठक की पाठशाला, नवनियुक्त टीचरों को दी नसीहत


टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की क्षमता बढ़ाएं
इसके अलावा उनके लिए एक वर्ष पर या 6 महीना पर रिफ्रेशमेंट के लिए एक अलग से भी ट्रेनिंग (BPSC Exam Teachers) की व्यवस्था किया जायेगा. केके पाठक (KK Pathak) ने इसके आलावा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में जर्जर कमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने (KK Pathak) डीईओ अजय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (BPSC Exam Teachers) की क्षमता बढ़ाएं, ताकि इसमें एक साथ और अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग (BPSC Exam Teachers) कराई जा सके. साथ ही शिक्षा भवन का बने नए भवन में पहुंचकर केके पाठक (KK Pathak) ने जायजा लिया.


रिपोर्ट: मणितोष कुमार