BPSC TRE Result 2023 Live: 15 अक्टूबर को आ सकता है बिहार टीचर भर्ती का रिजल्ट! जानें बड़ा अपडेट
Bihar BPSC TRE Result 2023 LIVE, bpsc.bih.nic.in: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 से 25 अक्टूबर के बीच आ सकते है.
Bihar BPSC TRE Result 2023 LIVE, bpsc.bih.nic.in: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) 2023 के नतीजे अगले हफ्ते 15 से 25 अक्टूबर के बीच आ सकते है. इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.
नवीनतम अद्यतन
बीपीएससी की तरफ से परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आपको बता दें कि दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के बाद पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी. ऐसे में शिक्षक भर्ती के परिणाम से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया में वक्त लग सकता है.
वहीं बीपीएससी की तरफ से परीक्षा के परिणाम भी चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाने की संभावना है. इसमें सबसे पहले उच्च माध्यमिक शिक्षकों का परिणाम जारी किया जाएगा.
बीपीएससी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि कागजों के वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा.
बीपीएससी अभी सीटीईटी आदि के लंबित परिणामों, ओएमआर सीट में अभ्यर्थियों द्वारा की गई गलतियां और प्रमाणपत्रों के गलत जमा होने की वजह से रिजल्ट को जारी करने में देरी कर रहा है. ऐसा पता चला है.
बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ आयोग कट-ऑफ भी जारी कर सकता है. कट-ऑफ सूची उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और बीपीएससी शिक्षक 2023 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या के आधार पर तय हो सकती है.
बीपीएससी की तरफ से अभी तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के लिए कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है. ऐसे में संभावना है कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
BPSC Tre Teacher Result
बीपीएससी टीचर रिजल्ट जल्द ही BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार यहां से अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
BPSC Tre Teacher Result how to check:
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.- फिर होम पेज पर दिख रहे "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें.
- वहां लिखा होगा "बीपीएससी टीआरई 2023 रिजल्ट" पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि वहां पर लिखें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- अब आपका BPSC टीआरई 2023 की रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
BPSC Tre Teacher Result 2023:
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में की गई थी. पालियों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक था. ये परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
BPSC TRE Result 2023:
बता दें कि इस परीक्षा के जरिए बिहार में शिक्षकों की 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है.BPSC Bihar TRE Result 2023:
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके बाद यह सूचना मिल रही थी तेजी से कॉपियों की जांच की जा रही है और यथाशीघ्र इसका रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगाBPSC TRE Result 2023 Live
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) 2023 के नतीजे अगले हफ्ते 15 से 25 अक्टूबर के बीच आ सकते है. इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.