Hazaribagh Accident: हजारीबाग में ट्रक ने 6 लड़कियों को रौंदा, सभी कर रही थीं पुलिस बहाली की तैयारी
Hazaribagh Road Accident: हजारीबाग में अवैध बालू ले जा रहे एक ट्रक ने 6 लड़कियों को रौंद दिया. इस हादसे में सभी लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई.
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में बालू लदे हाईवा ट्रक ने छह लड़कियों को रौंद दिया. इस हादसे में सभी लड़कियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. बताया गया कि पुलिस बहाली की तैयारी कर रही लड़कियां खैरा-बरकट्ठा रोड के किनारे दौड़ लगा रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और अनियंत्रित होकर एक नाली में घुस गया. वाहन का चालक मौके से भाग निकला.
इधर लड़कियां काफी देर तक वहीं पड़ी रहीं. बाद में एक व्यक्ति की नजर लड़कियों पर पड़ी, तो उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी.सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया.पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. घायल लड़कियों में नंदिनी कुमारी, रिया कुमारी, मानसी कुमारी, पूजा देवी, लक्ष्मी कुमारी एवं एक अन्य शामिल हैं.
जिस वाहन ने पुलिस की तैयारी कर रही लड़कियों को टक्कर मारी वह अनियंत्रित होकर नाली में घुस गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल गाड़ी का चालक और उपचालक फरार बताया जा रही है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं ऐसी खबर है कि लड़कियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. सभी घायलों को रिम्स भेजे जाने की चर्चा है.
इनपुट- आईएएनएस