Begusarai Corona: कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद भी सदर अस्पताल में नहीं किसी तरह की सुविधा, आइसोलेशन वार्ड में लटका ताला
Begusarai Corona: बिहार में एक बार फिर कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. लेकिन बिहार के बेगूसराय के सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. जहां कोरोना के नये वेरिएंट आने के बाद भी अलर्ट मोड पर नहीं है.
बेगूसरायः Begusarai Corona: बिहार में एक बार फिर कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं कोरोना के नये वेरिएंट आने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में बिहार के बेगूसराय के सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. जहां कोरोना के नये वेरिएंट आने के बाद भी अलर्ट मोड पर नहीं है.
बेगूसराय के सदर अस्पताल में किसी तरह की कोई तैयारी की गई है. इसकी जमीनी हकीकत तलाशने के लिए हमारे संवाददाता ने बेगूसराय के नंबर वन सदर अस्पताल का जायजा लिया. जहां कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर किस तरह की तैयारी की गई. इस दौरान कोरोना वार्ड जो बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड में ताला लटका मिला.
इस दौरान लोगों ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट जारी है, लेकिन इसके बावजूद भी बेगूसराय का सदर अस्पताल निष्क्रिय है. क्योंकि जो वार्ड कोरोना के लिए बनाया गया है. उस आइसोलेशन वार्ड में वर्षों से ताला लटका हुआ है. लोगों ने यह भी बताया है कि बेगूसराय का सदर अस्पताल की लापरवाही है. अगर कोरोना मरीज मिलते हैं तो उसको किस वार्ड में भर्ती किया जाएगा यह कहना मुश्किल है.
वहीं तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से कोरोना को लेकर बेगूसराय का सदर अस्पताल में किस तरह की तैयारी है. आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं. आईसीयू लोशन वार्ड में भी ताला लटका हुआ है. हालांकि ऑक्सीजन के दो प्लांट है, जिसमें छोटा ऑक्सीजन प्लांट बरसों से बंद पड़ा हुआ है. जबकि बड़ा ऑक्सीजन प्लांट चालू है, लेकिन आज ऑक्सीजन प्लांट बाद भी बंद है.
इनपुट- जितेंद्र चौधरी
यह भी पढे़ं- Benefits of Cloves : पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, बस रोजाना पिएं इस चीज में मिलाकर, फिर देखें फायदे