रांची: झारखंड के लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी के बॉक्साइट परिवहन में लगी एक ही नम्बर प्लेट की दो ट्रक चलाए जाने का मामला सामने आया है. इस पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने हिंडाल्को कम्पनी को दोषी बताया है. इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा ने 7 मार्च को बॉक्साइट ट्रक के कागजात जब्त कर हिंडाल्को कंपनी के अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हिंडाल्को कम्पनी के कुजाम बॉक्साइट खदान से JH20A 6951 नंबर की बॉक्साइट ट्रक रजिस्टर्ड है. वहीं पाखर बाक्साइट खादान से भी JH20A 6951 की बॉक्साइट ट्रक के कागजात बना दिए गए हैं.


एक ही नम्बर प्लेट लगाकर बॉक्साइट ट्रक का परिवहन कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सवाल है कि बॉक्साइट परिवहन में सबकुछ ऑनलाइन चल रहा है तो एक ही नंबर की दो गाड़ियों का हिंडाल्को कम्पनी के दो अलग-अलग बाक्साइट माइन्स में रजिस्टर्ड कैसे किया गया.


हिंडाल्को के बॉक्साइट खादान में एक नंबर की दो ट्रकों के परिवहन होने के मामले के लिए इंटक यूनियन व विभिन्न बॉक्साइट ट्रक ऑनर संघ के संरक्षक राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस तरह की खामियों के लिए हिंडाल्को प्रबन्धन को जिम्मेवार बताया है.