मुंगेर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए 22 से 31 मार्च तक रेल परिचालन रोक लगा दिया गया है. ऐसे में जमालपुर रेल कारखाना का भी बंद कर दिया है. सीपीयू के पत्र के आलोक में जमालपुर कारखाना के डब्लूपीओ ने आदेश जारी किया 22 से 31 मार्च तक कारखाना के विभिन्न शॉप में कोई कार्य नहीं होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमालपुर कारखाना में कार्यरत लगभग 7 हजार कर्मचारी को तत्काल छुट्टी दे दी गई है जबकि कुछ रेल कर्मियों को रोस्टर बनाकर इन्हें कारखाना में ही कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया है.


बता दें कि इससे पहले जमालपुर रेल कारखाना द्वितीय विश्व युद्ध के समय बंद किया गया था. विश्व युद्ध के दौरान कारखाना से तोप के गोले बनाए जा रहे थे. जिस कारण इसे कुछ दिनों के लिए इसे बंद किया था. 1975 के आपातकाल के समय भी इसे बंद नहीं किया गया था.


पूरे देश में 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन पर रोक लग गया है. इस दौरान सिर्फ मालगाड़ी को छूट दी गई है. जिसके बाद जमालपुर रेल कारखाना बंद करने का फैसला किया गया है.