भागलपुर: बिहार में लॉकडाउन के दौरान एक नया बवाल शुरू हो गया है. भारतीय रेल के एक फैसले के बाद यह नया सियासी बवाल शुरू हुआ है. दरअसल, जमालपुर रेल कारखाना को शिफ्ट कर के लखनऊ में और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी जो गया में है उसको शिफ्ट करके देहरादून भेजा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने इस पर विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को पूरे तरीके से बर्बाद ही कर दिया है.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी के शौचालय व्यवहार को समझते हुए अलग हो जाना चाहिए नहीं तो इनको चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जो पुरखों की संपत्ति थी वह भी बाहर भेज दे रहे हैं.  


कांग्रेस नेता ने तो इतना तक कह दिया कि खुद तो कुछ कर नहीं पाए, ऐसे में कम से कम जो बचे-खुचे रोजगार का स्त्रोत था उसे बाहर नहीं भेजना चाहिए था.


वहीं पर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी है और यह रिक्वेस्ट किया है कि इस फैसले को वापस लिया जाए.