जमशेदपुर: Jharkhand News: सराईकेला के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 4 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी, इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नए साल के 18 दिन में हीं INDIA में क्या-क्या बदल गया?


इस हादसे में कट जाने की वजह से उनकी मौत हो गई. गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई, घटना गुरुवार शाम 6.30 से 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 



प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी, इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे कट कर उनकी मौत हो गई. सभी शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं. 


ये भी पढ़ें- PK का नीतीश पर प्रहार, गरीबों को 2-2 लाख देने की बात को बताया चुनावी लॉलीपॉप


घटना की जानकारी टाटानगर आरपीएफ को मिली है, जिसके बाद रेलवे द्वारा सभी शव रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है. फिलहाल रेलवे द्वारा पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. घटना रेलवे पोल संख्या 260/20 के पास घटित हुई है. जहां डाउन रेलवे लाइन पर 3 एवं अप रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा मिला है. गम्हरिया थाना पुलिस समेत रेलवे पुलिस द्वारा अन्य शव की खोजबीन जारी है. 


ये भी पढ़ें- जब गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा कटिहार, डबल मर्डर से इलाके के लोग सहमे